PATNA/GAYA DESK – बिहार की राजधानी पटना में अपनी पहचान बदल छुपकर रह रहे कुख्यात नक्सली को पटना और गया पुलिस की विशेष टीम ने दबोच लिया है. गिरफ्तार नक्सली गया जिले का कुख्यात नक्सली महेश महतो उर्फ महेश सिंह बताया गया है. जिसकी गिरफ्तारी गया पुलिस ने पटना पुलिस की मदद से की है. यह पटना जिले के सिंगोली थाना अंतर्गत करौली गांव में छुपा हुआ था. इसके संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती को इनपुट मिला था.
जिसके बाद पटना पुलिस के सहयोग से गया पुलिस की टीम ने छापेमारी की और इसकी गिरफ्तारी कर ली गई. नक्सली महेश महतो उर्फ महेश सिंह पिछले 7 वर्षों से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ कई नक्सली कांड दर्ज बताए जाते हैं, जिसमें गया जिले के पाई बीघा ओपी में वर्ष 2016 में एक मामला दर्ज किया गया था. जिसमें एक ईंट भट्टे के दरबान से नक्सलियों के दस्ते के द्वारा मारपीट की घटना की गई थी. वहां नक्सली 8 से 10 की संख्या में आए थे. लेवी की मांग करने पर नहीं दिया गया,
जिसके बाद नक्सली दस्ते ने ईंट भट्टे के मजदूरों के साथ मारपीट की थी और मोबाइल छीन लिया था. इसके बाद मौके से फरार हो गए थे. इसके अलावा पालीगंज, अलीपुर समेत अन्य थानों में भी इस नक्सली के खिलाफ मामला दर्ज हैं. पिछले 7 वर्षों से महेश महतो फरार चल रहा था. जबकि अन्य नक्सली गिरफ्तार कर लिये गये थे.