पहले भाभी को पी’टा ; सूचना पर परदेश से पहुंचा भाई तो उसे चा’कू से गो’दा, गंभीर स्थिति में रे’फर

पहले भाभी को पी’टा ; सूचना पर परदेश से पहुंचा भाई तो उसे चा’कू से गो’दा, गंभीर स्थिति में रे’फर

CHHAPRA DESK – मनशोख युवक ने भाभी को पीट कर घर से निकाल दिया. इस सूचना के बाद उसका बड़ा भाई अहमदाबाद से ट्रेन पड़कर सीधे छपरा पहुंचा और गांव पहुंचने के बाद सीधे बनियापुर थाना गया. लेकिन, थाना ने उसकी बातों को अनदेखा कर दिया और वह जैसे ही घर पहुंचा तो छोटा भाई मिल गया और उसने बिना कुछ पूछे समझे चाकू निकाल कर दनादन उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. बचते-बचते उसके शरीर पर आधा दर्जन चाकू से वार किया गया.

जिसके बाद आनन-फानन में परिवार के अन्य सदस्यों और स्थानीय लोगों के द्वारा उसे बनियापुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन वहां से भी उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मी युवक जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह इब्राहिमपुर निवासी पुलिस सहनी का 26 वर्षीय पुत्र मुकुल कुमार सहनी बताया गया है.

सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी मुकुल ने बताया कि उसका छोटा भाई राहुल कुमार सहनी उसकी पत्नी की पिटाई के बाद उसके घर से निकाल दिया है. जिसके बाद उसकी पत्नी के द्वारा फोन पर इस घटना की सूचना उसे दी गई और वह आज ही अहमदाबाद से छपरा पहुंचा. जंक्शन से गांव पहुंचने के साथ ही वह सबसे पहले बनियापुर थाना गया, जहां थाना पुलिस के द्वारा बताया गया कि वे लोग शाम तक उसके घर आएंगे लेकिन मुकुल को नहीं पता था कि उसका छोटा भाई उसकी जान का प्यासा बना हुआ है.

मुकुल जैसे ही घर पहुंचा छोटा भाई घर के बाहर ही निकाल कर बोला पुलिस के पास गए थे और उसने चाकू से हमला कर दिया. उसके द्वारा आधा दर्जन जगहों पर चाकू से वार किया गया है. वही चाकू पकड़ने के दौरान उसके हाथ की सभी उंगलिया कट-फट गई. गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

जख्मी मुकुल ने बताया कि अगर पुलिस उसकी बातों को सुनकर उसके साथ घर जाती तो उसकी यह स्थिति नहीं होती. लेकिन थाना पुलिस के द्वारा उसकी उपेक्षा कर दी गई और वह घर पहुंचा तो उसके छोटे भाई राहुल कुमार सहनी के द्वारा उसे चाकू से मार-मार कर जख्मी कर दिया गया. समाचार प्रेषण तक इस मामले में पुलिस पहुंच नहीं सकी थी. जिसके कारण बयान भी दर्ज नहीं हो पाया.

Loading

169
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़