CHHAPRA DESK – पहले शाम में कोई घर से बाहर निकलता था क्या? पहले क्या हालात थे आप सभी जानते है. जब 2005 में हम आए तब विकास शुरू हुआ. अभी जो 18 वर्ष के है उन्हे नही मालूम है,उन्हे आप लोग बताइए।हमने सभी समुदायों का विकास किया है. शिक्षा,स्वास्थ्य एवं सड़क हमने बेहतर किया. पंचायती निर्वाचन में महिलाओं को 50% आरक्षण हमने ही दिया. पहले महिलाओं के लिए कोई कुछ नही किया था. उक्त बाते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण जिले के तरैया प्रखंड के पोखरेरा प्रभूनाथ जमादार उच्च विद्यालय परिसर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.
वे महाराजगंज से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए वोट मांग रहे है. मुख्यमंत्री ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में हमने कितना विकास किया है. विद्यालय आज समुचित ढंग से चल रहे है. लड़कियों को पढ़ने के लिए हमने पोशाक योजना तथा साइकिल योजना शुरू किया. इंटर पास करने पर 25 हजार तथा स्नातक पास करने पर 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि हमने लड़कियों को से रहे है. सभी विकास कार्य हमने ही किया है।इसे भुलाइएगा मत. अब नया टेक्नोलॉजी आ गया है. तो पुराना को नही भूलना है.
2005 के पहले बिहार की क्या हालत थी।अब सभी जानते है. हमने सब तरह से काम किया है और आगे भी करते रहेंगे. स्वास्थय केंद्रों में हमने डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाई. पहले एक दिन में स्वास्थ्य केंद्रों में एक या दो ही मरीज जाते थे. एक महीने में 39 लोग ही जाते थे. आज एक महीने में 11 हजार लोग स्वास्थ्य केंद्र जाते है. पुल पुलिया सबका निर्माण कार्य हमने किया है. हमने मदरसा को भी सरकारी मान्यता दी तथा कब्रिस्तान की घेरा बंदी कराई है. 60 वर्ष पुराना मंदिर की भी घेरा बंदी का कार्य हो रहा है.