पहले से मिल रही थी धमकी ; अपराधियों ने गोली मार की प्लंबर की हत्या, सनसनी

पहले से मिल रही थी धमकी ; अपराधियों ने गोली मार की प्लंबर की हत्या, सनसनी

SIWAN DESK – सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अकील टोला में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान हरकेशपुर गांव निवासी 26 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में की गई है. सुनील कुमार अपने घर से किसी कार्य वश जा रहा था, तभी पहले से ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसके कनपटी पर बंदूक सटा कर गोली मार दिया. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश हैं. आक्रोशित लोगों ने जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग की है. सुनील कुमार पेशे से प्लंबर था. मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले कई दिनों से उसे जान से मार देने की धमकी मिल रही थी.

जिसे लेकर सुनील ने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की और उसकी हत्या भी हो गई. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों का फर्द बयान लिया जा रहा है और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस तत्परता से काम कर रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़