CHHAPRA DESK – बिहार के जहानाबाद जिले के होरिलग॑ज मुहल्ले के एक निजी मकान में गुड़िया जैसी शक्ल का मकड़ी देख घरवाले अच॑भित हो डर कर शोर मचा दी. आवाज सुनते ही आस पास के लोग इकट्ठा हो गए. देखते देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मनुष्य जैसा शक्ल वाली मकड़ी देख तरह तरह की बात कही जाने लगी. बताया जाता है कि एन एच 83 जहानाबाद स्टेट बैंक के सामने एक निजी मकान में गुड़िया जैसी खुबसुरत मकड़ी को देख घर वाले काफी अच॑भित हो गये.
गुड़िया जैसी मकड़ी को देख घर वाले को डर सा महसूस होने पर लोगों को आवाज लगाई. वही आवाज सुनकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वही मकान मालकिन ने बताया कि मेरे पुत्र ने इस बात की जानकारी दी कि घर में एक गुड़िया जैसी शक्ल वाली जिसका मनुष्य जैसा चेहरा दो हाथ, आंख,कान तथा पैर वाले मकड़ी दिवाल में सटा हुआ है. लोगों ने जब देखा तो सारे लोग आच॑भित हो गये जो लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है.