CHHAPRA DESK – पहले 28% की भारी GST (जीएसटी) की मार के बाद अब चुनाव को ले जनता को लुभाने का पार्टी भरपूर प्रयास कर रही है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पेंशन राशि बढ़ाने के बाद 125 यूनिट बिजली भी निशुल्क हो चुकी है. उसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा व्यापार, उद्यमी प्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन छपरा शहर स्थित प्रेक्षा गृह में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा एवं भारतीय जनता पार्टी, बिहार के नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व महापौर संजय कुमार चन्द्रवंशी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
इस सम्मेलन का आयोजन नगर निकाय प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश के सह संयोजक एवं छपरा के पूर्व महापौर राखी गुप्ता एवं भारतीय जनता पार्टी, छपरा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरुण प्रकाश के द्वारा किया गया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. उक्त मौके पर अपने संबोधन में नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजय कुमार चन्द्रवंशी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने NextGen GST में पूरे जनता को राहत प्रदान करने का काम किए हैं. चॉकलेट पर जो पहले 28% का जीएसटी था उसे अब 5% कर दिया गया है ताकि गरीब बच्चा भी चॉकलेट खा सके. अब बिहार की जनता एनडीए गठबंधन को जिताने में लगी है.