पैदल मार्च निकाल स्काउट एंड गाइड कैडेट्स ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान ; 6 नवंबर को पहले मतदान फिर जलपान का किया आह्वान

पैदल मार्च निकाल स्काउट एंड गाइड कैडेट्स ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान ; 6 नवंबर को पहले मतदान फिर जलपान का किया आह्वान

 

CHHAPRA DESK –   छपरा शहर के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्काउट एंड गाइड कैडेट्स द्वारा पैदल मार्च निकालकर जागरूकता संदेश दिया गया. स्थानीय छपरा कचहरी परिसर से सैकड़ो की संख्या में उपस्थित स्काउट एंड गाइड कैडेट्स के उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने रवाना किया. छपरा कचहरी परिसर से निकाला पैदल मार्च साढा ढाला, मौना सांढा रोड, मौना चौक, छपरा कचहरी रोड, साहेबगंज चौक, थाना चौक होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंची.

इस दौरान स्काउट एंड गाइड्स के कैडेट्स ने शहर वासियों से पहले मतदान और फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो और सबसे पहले वोट दो, के नारे लगाकर उन्हें आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान दिवस के दिन मतदान के लिए प्रेरित किया. पैदल मार्च के बाद समाहरणालय परिसर में स्काउट एंड गाइड्स कैडेट्स ने मानव श्रृंखला बनाकर आगामी 6 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

 

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़