PATNA DESK – पटना जिला के दानापुर में पैसे के लेनदेन में लोन गारंटर ने एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया लगाया. घटना के संबंध पटना जिला के दानापुर थाना क्षेत्र का है. महिला की हत्या करने वाला व्यक्ति उसका लोन गारंटर है जिसके द्वारा उस महिला को लोन दिलवाया गया था और महिला उस लोन का भुगतान नहीं कर रही थी.

इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि दानापुर प्रखंड कार्यालय के पीछे बाढ़ कटाव पीडित महादलित बस्ती है. उस बस्ती में लालसा देवी नाम की एक महिला बैंक से कर्ज के रूप में पैसा ली थी, जिसका गारंटर आनंदी नाम का व्यक्ति हैं. लोगों का कहना है कि पैसा लेने के बाद लालसा देवी ने बैंक को पैसा देना बंद कर दिया था. गारंटर होने के नाते आनंदी को बैंक बराबर रुपयों के लिए तगादा कर रहा था. इसको लेकर आनंदी शुक्रवार को लालसा देवी से इस बात की सूचना देने महादलित बस्ती पहुंचा था. उसी क्रम में दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं होने लगा.

बात इतनी बढ़ गई कि आनंदी ने लालसा देवी के घर में रखे गए किचन से चाकू निकालकर लालसा देवी के गले पर वार कर दिया. इस हादसे में लालसा देवी वहीं गिर पड़ी. खून से लथपथ लालसा देवी को स्थानीय लोगों ने आननफानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

इस मामले को लेकर लालसा देवी के पति लाल बाबूराम ने पांच लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करा देना चाहा, लेकिन पुलिस ने ऐसा करने से इंकार कर दिया. इसके विरोध में लोगों ने सड़क जामकर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. काफी समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया.

![]()

