पाकिस्तानी नंबर से बीजेपी विधायक को 50 लाख की रं’गदारी के लिए आया फोन ; मिली जा’न से मा’रने की ध’मकी

पाकिस्तानी नंबर से बीजेपी विधायक को 50 लाख की रं’गदारी के लिए आया फोन ; मिली जा’न से मा’रने की ध’मकी

PATNA DESK – बिहार में भागलपुर के भाजपा विधायक को पाकिस्तानी नंबर से फोन पर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है. यह रंगदारी भागलपुर जिले के कहलगांव भाजपा विधायक पवन कुमार यादव से अज्ञात अपराधियों द्वारा मांगी गई है. बदमाशों ने रकम नहीं देने पर हत्या की भी धमकी दी है. विधायक ने इसकी लिखित शिकायत कहलगांव थाने को दी है. विधायक श्री यादव ने कहलगांव थाने में लिखित आवेदन में बताया है कि उनके मोबाइल नंबर 9431107669 पर 1 अप्रैल को दिन के 10:57 बजे एक व्हाट्सएप कॉल आया. जिस नंबर से कॉल किया गया था,

वह +92 3486747773 है. जैसे ही कॉल रिसीव किया कि दूसरी ओर से बात करने वाले व्यक्ति ने मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपए की मांग कर दी. विधायक ने मांग की है कि उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए. विधायक ने कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर विधायक पवन यादव ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर शिकायत की है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि कहलगांव विधायक पवन यादव को किसी अनजान नंबर से एक कॉल आया. विधायक से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है और नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. विधायक ने इसको लेकर आवेदन दिया है. उस पर जांच कराई जा रही है. एसपी आनंद कुमार ने बताया कि टीम बना दी गई है. जल्द सब कुछ सामने आएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि इससे पहले विधायक ललन पासवान से भी रंगदारी मांगी गई थी. उसकी भी जांच चल रही है.

Loading

67
Crime E-paper