CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला अड्डा नंबर- एक के समीप धारा प्रवाहित विद्युत पोल के संपर्क में आने से एक गाय की मौत हो गई. जिसके बाद गाय के मालिक नागेश्वर प्रसाद यादव के द्वारा इस संदर्भ में बिजली विभाग को सूचना दी गई. सूचना के बाद नई बाजार का विद्युत कनेक्शन बंद करने के बाद मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मियों ने जांच कर अर्थिंग को ठीक किया. लेकिन, गोपालक और स्थानीय कुछ लोग बिजली आपूर्ति करने से मना कर दिए. आक्रोशित लोगों का कहना था कि रात्रि में बारिश होने के कारण विद्युत पोल में करंट आने लगा और समीप के कीचड़ में भी करंट फैल गया.
जिसके कारण समीप से गुजर रही गाय करंट की चपेट में आने से मर गई है. गोपालक और आसपास के कुछ लोगों के विरोध के कारण बिजली विभाग कर्मी लाइन को चालू नहीं कर पाए. क्योंकि वे लोग वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि ऐसे पोल में करंट आएगा तो किसी व्यक्ति की जान भी जा सकती है. वहीं इस घटना की सूचना भगवान बाजार थाना अध्यक्ष को भी दी गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला और दिन के 10:00 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक पूरी तरह से बिजली की आपूर्ति बंद रही.
जिसको लेकर मोहल्ले वासियों में खासा आक्रोश भी देखने को मिला. क्योंकि, पर्व-त्यौहार के लिए तैयारी के दौरान 5:30 घंटे बिजली नहीं रहना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना रहा. मृत गाय स्थानीय निवासी नागेश्वर प्रसाद राय की बताई गई है. उनके द्वारा बताया गया है कि गाय का दूध बेचकर वह अपना रोजी-रोटी चलाते हैं. एक गाय के मर जाने से उनके सामने समस्या उत्पन्न हो गई है. उनके द्वारा घटनास्थल से गाय को नहीं उठाया जा रहा था. उनकी मांग थी कि बिजली विभाग के एसडीओ तथा जेई इसका जवाब और मुआवजा दें.
हालांकि अधिकारियों के द्वारा कोई जवाब नहीं मिलने पर वे लोग भगवान बाजार थाने पहुंचकर और इस मामले की जानकारी थानाधक्ष को दी. वहीं वार्ड पार्षद पुत्र संतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और स्थानीय लोगों को समझाया बुझाया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. जिस कारण 5:30 घंटे तक मोहल्ले की बिजली बाधित रही. वहीं काफी समझाने-बुझाने के बाद लोग माने तो करीब 3:30 बजे बिजली व्यवस्था सप्लाई को बहाल किया गया.