CHHAPRA DESK – सारण जिला के सोनपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पंचायती के दौरान अचानक गोलियां चलने लगी और पंचायती करने पहुंचे एक व्यक्ति को भी गोली लग गई. गोलीबारी में दो लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहां दोनों व्यक्ति का उपचार चल रहा है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. गोली लगने से जख्मी में स्थानीय थाना क्षेत्र के दुधैया गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह एवं अशोक दास शामिल हैं. बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र सिंह के कंधे में गोली लगी है जबकि अशोक दास के पैर में गोली लगी है.
वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है सोनपुर थाना क्षेत्र के दुधैला गांव में पंचायती चल रही थी. पंचायती के दौरान अचानक कुछ लोग फायरिंग करने लगे. जिसके बाद वहां पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और लोग भागने लगे. उस बीच धर्मेंद्र सिंह और अशोक दास को गोली लग गई. इस सूचना के बाद सोनपुर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतलाई जा रही है.