पंचतत्व में विलीन हुई छपरा की प्रथम व पूर्व मेयर प्रिया देवी ; जिले में शोक की लहर

पंचतत्व में विलीन हुई छपरा की प्रथम व पूर्व मेयर प्रिया देवी ; जिले में शोक की लहर

CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम की प्रथम व पूर्व मेयर प्रिया देवी पंचतत्व में विलीन हो गई. आज शुक्रवार की अल सुबह उन्होंने पटना के रुबन हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उनके आकस्मिक निधन हो जाने पर जिले में शोक की लहर है. वह छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रावल टोला निवासी मिंटू सिंह की पत्नी व सारण जिले के तरैया प्रखंड के परौना गांव निवासी रामनरेश सिंह उर्फ पुतुल सिंह की पुत्री थी. वह वर्ष 2017 से 2020 तक छपरा नगर निगम के मेयर पद पर रही थी.

चार रोज पहले बुखार होने पर छपरा में ही उपचार हुआ लेकिन उसी दौरान हालत गंभीर होने पर परिजन पटना लेकर गए, जहां उपचार के दौरान पूर्व मेयर की मौत हो गयी है. डेंगू से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. उनके मौत की खबर जैसे ही जिले वासियों को लगी चारों तरफ फैल गई. जिसके बाद शव कोपटना से शहर स्थित आवास पर लाया गया और वहां से श्रद्धांजलि के लिए शव को नगर निगम परिसर में लाया गया. जहां पूर्व मेयर राखी गुप्ता एवं तत्कालीन डिप्टी मेयर सह प्रभारी मेयर रागिनी देवी एवं नगर निगम के सभी वार्ड पार्षदों एवं कर्मियों के द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मुक्तसर पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों में जिले से तरैया विधायक जनक सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कु, भाजपा नेता शेखर सिंह, संजय सिंह, मुखिया सुशील कुमार सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, मुखिया ओमप्रकाश कुमार, अमित कुमार, पूर्व प्रमुख मुन्ना सिंह, पपली सिंह, मुकेश सिंह, जयमंगल सिंह, तरैया पैक्स अध्यक्ष राहुल सिंह, सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमारी तिवारी, अध्यक्ष रवि सिंह, पूर्व सरपंच नितेश सिंह सहित अन्य शामिल हैं.

Loading

54
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़