पानी भरे गड्ढे से अज्ञात युवती का श’व बरामद ; दु’ष्कर्म के बाद ह’त्या की आशंका, पहचान में जुटी पुलिस

पानी भरे गड्ढे से अज्ञात युवती का श’व बरामद ; दु’ष्कर्म के बाद ह’त्या की आशंका, पहचान में जुटी पुलिस

PATNA DESK – पटना जिला के बेलछी में अपराधियों ने एक युवती की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. तह मामला तब प्रकाश में आया जब बेलछी गांव के कोकरी खंदा में पानी भरे गड्ढे से एक युवती का शव बरामद किया गया. युवती की हत्या गला रेतकर की गई है. पानी भरे गड्ढे से शव बराबर किए जाने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर स्थल भेज दिया. वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है.

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसकी निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या की गई है. वहीं सूचना के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल 100 का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

 

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़