
CHHAPRA DESK – सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर गांव स्थित पानी भरे गड्ढे से एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. शव होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और काफी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गये. जिसके बाद शव की शिनाख्त स्थानीय निवासी सोहिल साह के रूप में की गई. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. उनका शव घर के समीप स्थित पानी भरे गड्डे से बरामद किया गया है. वहीं पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिटटू राय ने घटनास्थल पर पहुंच कर मांझी थाना पुलिस को इसकी सुचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र संजीत कुमार साह ने बताया की मृतक चलने फिरने मे असमर्थ थे.

इसी बीच वे बीते शनिवार की रात्रि से रहस्यमय तरीके से गुम हो गए थे. काफ़ी खोजबीन बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला. आज गड्डे मे बांस के सहारे कचरा हटाने के दौरान गड्ढे से शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई तथा परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल हो गया. परिजनों ने बताया कि मृतक को तीन पुत्र व तीन पुत्री हैं, जिनकी शादी हो चुकी हैं. वह कुछ वर्षों पहले मांझी चट्टी पर स्थित एक सत्तू का दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. हालांकि पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे. परिजनों को इस बात की आशंका है कि शौच करने जाने के क्रम में गड्ढे में डूबने से उनकी मौत हुई होगी.

![]()

