पानी में डूबने से एक बालक एवं एक किशोरी की मौत के बाद दोनों परिवार में मातम

पानी में डूबने से एक बालक एवं एक किशोरी की मौत के बाद दोनों परिवार में मातम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में डूबने से एक बालक एवं एक किशोरी की मौत हो गई. हालांकि पानी से निकाल कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी. जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत गांव अंतर्गत पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के तत्व तख्त भिट्टी गांव निवासी शिवजी महतो के 10 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते दिन बरसात के बाद गांव स्थित गड्ढे में पानी भर गया है और प्रियांशु दो-तीन दोस्तों के साथ खेलते खेलते उधर गया था. जहां, अचानक ही दो बच्चे डूबने लगे.

Add

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एक बच्चे को पानी से निकला तो उसके द्वारा बताया गया कि एक और बच्चा डूबा है. जिसके बाद जब तक प्रियांशु को अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं, सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया.

 

जबकि दूसरी घटना में जिले के मांझी थाना अंतर्गत तालाब में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई. मृत किशोरी की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के गैरतपुर गांव निवासी लाल बाबू महतो की 15 वर्षीय पुत्री रिशु कुमारी के रूप में की गई. उसे मृत पाकर परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं मांझी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया.

Loading

78
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़