
CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत दयालपुर गांव में खेलने के क्रम में एक बच्चा गहरे पानी में चला गया, जिसके कारण डूब कर उसकी मौत हो गई. जब तक उसे पानी से निकाला जाता तबतक उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृत बच्चे की पहचान मढौरा थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी लवकुश कुमार के 9 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार सिंह के रूप में की गई.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह दयालपुर गांव स्थित तालाब पर गया था, जहां पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया और डूबकर उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

![]()

