PATNA DESK – “न थक के बैठ अभी उड़ान बाकी है, जमी हुई खत्म आसमां बाकी है”. इस पंक्ति को पूरी तरह चरितार्थ कर रही है तनु कुमारी. वर्ष 2016 में बिहार के बीएमटी लॉ कॉलेज से लॉ की पढ़ाई पूरी की. प्रैक्टिस करते हुए वर्ष 2018 में उनकी शादी हिंदू रीति रिवाज से मृणाल मिश्रा के साथ हो गई. लेकिन ऊंची उड़ान भरने की तैयारी जारी रहा. उन्होंने पटना में ही रह कर वकालत करते हुए सेल्फ स्टडी कर APO (सहायक अभियोजन अधिकारी) की तैयारी की. पूरी लगन और निष्ठा के साथ तैयारी करते हुए उन्होंने बीपीएससी परीक्षा में 51वां रैंक हासिल किया.
जिसके बाद परिवार और गृह जिले में खुशी की लहर दौड़ गई. बता दें कि तनु कुमारी पूर्णिया जिले की मूल निवासी अमरनाथ झा ( रिटायर्ड इंस्पेक्टर) की पुत्री हैं. उन्होने पहली बार मे ही जीत हासिल की है. उनकी इस सफलता पर उनके गृह जिले पूर्णिया में खुशी की लहर है. इस अवसर पर अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और पति को देते हुए तनु कुमारी ने बताया कि कठिन परिश्रम और सही दिशा में प्रयास हमेशा सफल होता है. आज उन्होंने सेल्फ स्टडी की बदौलत बीएससी परीक्षा में 51वां रैंक हासिल कर यह मुकाम हासिल किया है. अपनी इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि वह जज बनना चाहती हैं.