CHHAPRA DESK – घर में नवरात्र को लेकर कलश पूजा हो रही थी. तभी छोटा भाई पंचायती के लिए पहुंच गया और भूमि विवाद के लिए पंचायती के दौरान बड़े भाई के पेट में चाकू घोंप दिया. सूचना के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. वही चाकू मारने के दौरान उसके छोटे भाई के हाथ की एक उंगली भी कट गई, जिसे भी पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल में उपचार कराया. दोनों भाई का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. घटना छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रूपगंज मोहल्ला की है. जख्मी दोनों सहोदर भाई है. चाकू लगने से जख्मी बड़ा भाई स्थानीय निवासी रामेश्वर सिंह का 58 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार सिंह बताया गया है.
जबकि उसका छोटा भाई 50 वर्षीय संजय कुमार बताया गया है. इस घटना के संबंध में उपचार के दौरान चाकू लगने से जख्मी बड़े भाई ने बताया कि वह अब तक पूरे घर की देखरेख करते रहे है. छोटे भाई संजय की पुत्री की भी शादी उसके द्वारा अपने से की गई है. आज उसका छोटा भाई पारिवारिक संपत्ति को बेचने के लिए अड़ गया और उसी को लेकर उनके घर पर पंचायती के लिए आ गया. जिसके बाद बात-बात में उसने चाकू निकालकर उनके पेट में घोंप दिया और परिवार वाले देखते रह गए. कोई कुछ समझ नहीं पा रहा था. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया. जहां उपचार के बाद प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.