CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलपा मोहल्ला में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक व्यक्ति ने घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. उसकी मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं सूचना के बाद नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मोहल्ला निवासी स्वर्गीय जदू राय का 45 वर्षीय पुत्र वकील राय बताया जाता है. बताया जाता है कि वह शहर में ही पलदारी का काम किया करता था.
इस संदर्भ में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के क्रम में परिजनों ने बताया कि फांसी लगाने को लेकर किसी को भी कोई जानकारी नहीं थी. सभी लोगों के साथ रात में खाना खाने के बाद वह घर से बाहर अलग एक कमरे में सोने चला गया. जिसके बाद सुबह में जब परिवार वालों को घर का दरवाजा खुला मिला संदेह होने पर परिवार वाले कमरे में जाकर देखें तो उसका शव फंदे पर लटका हुआ था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी.
वहीं मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वकील राय के द्वारा फंदे पर लटक कर आत्महत्या किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वही शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. फिलहाल आत्महत्या के संदर्भ में किसी भी तरह की कोई स्पष्ट बात सामने नहीं आई है. इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है.