CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार टक्कर मोड़ मोहल्ला में पारिवारिक कलह के बाद पति-पत्नी के बीच हुई चाकू बाजी में जहां पति की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई वही पत्नी को गंभीर स्थिति में बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. मृतक की पहचान शहर के गुदरी बाजार मोहल्ला निवासी रामचंद्र प्रसाद के 50 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है. वहीं गंभीर स्थिति में रेफर उसकी पत्नी दीपशिखा बतलाई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज संध्या पर पति-पत्नी दोनों घर में ही थे और किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ.
इस बीच दोनों को लहुलुहान स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया, जहां चंदन की मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि पति और पत्नी अपने दोनों छोटे बच्चों के साथ टक्कर मोड़ स्थित एक मकान में किराए पर रह रहे थे. जहां पारिवारिक कलह में यह घटना घटित हुई है. परिवार वालों के अनुसार चंदन के द्वारा पहले अपनी पत्नी के ऊपर चाकू से हमला किया गया. जिसके बाद अपने गले पर भी चाकू से वार किया गया है. वहीं ऐसी अटकल लगाई जा रही है कि पति-पत्नी के बीच चाकू बाजी में यह घटना घटित हुई है.
फिलहाल स्थिति जो भी हो पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस घटना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने चंदन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. वहीं समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की चार प्रक्रिया चल रही थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.