CHHAPRA DESK – छपरा शहर के शिशु पार्क में सैर करने पहुंचे एक दंपति को पार्क में ही कैद हो जाना पड़ा. झमाझम बारिश हुई लेकिन पूरे बारिश का मजा ही किरकिरा हो गया. आलम यह हुआ कि उन्हें राहगीरों से मदद मांगनी पड़ गई. क्योंकि उन्हें पार्क में छुपते-छुपाते भी बारिश में भींगने पड़ गये. जिसके बाद इसकी सूचना पार्क के गार्ड को दी गई. हुआ यूं कि पार्क के बंद होने का समय 7:00 बजे संध्या से पहले ही गार्ड पार्क को बंद कर गायब हो गया. जबकि पार्क में शहर के प्रभुनाथ नगर निवासी संजीव कुमार अपनी पत्नी के साथ सैर कर रहे दे. करीब एक घंटेभर पार्क में टहलने के बाद जब दंपति 7:00 बजे पार्क के मुख्य द्वार पर पहुंचे तो पाया कि पार्क का दरवाजा बाहर से बंद है.
इतनी देर में झमाझम बारिश हो गई और दंपति बारिश से बचने के प्रयास में लगे रहे. पार्क की बारिश का नजारा तो अच्छा रहा लेकिन सैर का मजा किरकिरा हो चुका था. उस दौरान पार्क के बाहर राहगीरों ने संपत्ति को पार्क के अंदर बंद देखा तो इसकी सूचना के बाद गार्ड वहां पहुंचा और पार्क का दरवाजा खोला गया. तब तक 30 से 40 मिनट तक दंपति दरवाजा खुलने के इंतजार में परेशान दिखे. उस दौरान संजीव कुमार ने बताया कि गार्ड ने अचानक गेट बंद कर दिया, जबकि पार्क के अंदर हमलोग मौजूद थे. उन्होंने बताया कि पूछे जाने पर गार्ड के द्वारा भी बताया गया था कि 7:00 बजे तक पार्क खुला रहेगा लेकिन बिना सूचना के वह ताला बंद कर गायब हो गया. वहीं इस लापरवाही को लेकर पार्क के बाहर भी चर्चा होती रही.