CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत महुई गांव निवासी व पश्चिम बंगाल में तैनात 102 बटालियन बीएसएफ के एएसआई सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर की सोमवार को इलाज के दौरान निधन के बाद उनका शव आज उनके गांव पहुंचा तो देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. मंगलवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शव लेकर मृतक के गांव पहुंचे बीएसएफ के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात उक्त पदाधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। स्व ठाकुर के निधन के बाद तिरंगे में लिपटे शव को उनके पैतृक गांव लाया गया.
शव के पहुंचते ही परिजनों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. शव यात्रा में शामिल सैकड़ों लोगों ने भारत माता की जय तथा सुरेन्द्र ठाकुर अमर रहे का जयघोष कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि मृतक को तीन पुत्री व एक पुत्र है. जिसमे दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है. मृतक मृदुभाषी व मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। मृतक अभी कुछ ही दिन पहले अपने गाँव आये थे. छुट्टी में आने पर वे गांव के अलावा अपने रिस्तेदारों से मिल कर वापस आसनसोल गए थे.