CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी दूसरे राज्यों से लगातार शराब की खेप बिहार में आ रही है और शराब तस्कर इसके बगल के राज्यों उत्तर प्रदेश, बंगाल और अन्य राज्यों से बिहार में बड़ी मात्रा में शराब लाकर खपा रहे हैं. इसी कड़ी में आज छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान जब स्टेशन चेकिंग कर रहे थे, उस दौरान मऊ से चलकर छपरा कचहरी आने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 05114 के प्लेटफार्म संख्या दो पर आई. उस दौरानआरपीएफ के जवान संतोष कुमार पांडे, संतोष कुमार, जीआरपी के थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने गाड़ियों की चेकिंग शुरू की तो आगे से तीसरी बोगी में तीन युवक संदिग्ध अवस्था में भागते हुए नजर आए.
आरपीएफ के जवानों ने इन अपराधियों को दौड़कर पकड़ा और उसकी निशानदेही पर बड़ी मात्रा में शराब की खेप बोगी से बरामद की गई. बरामद शराब की कीमत लगभग ₹50 हजार बताई गई है. शराब के साथ पकड़े गए तीनों शराब तस्करों की पहचान विकास कुमार, अनूप कुमार और विवेक कुमार की रूप में की गई है. सभी साढ़ा, मांझी और नगरा के रहने वाले हैं. इन लोगो की निशान देही पर विदेशी शराब में 51पीस आर एस 8 पी एम, टेट्रा पैक फ्रूटी पैकेट 96 पीस और 6 पीस आर एस को बरामद किया गया है. आरपीएफ के जवानों ने तीनों शराब तस्करों को पड़कर छपरा कचहरी स्थित आर पी एफ पोस्ट पर ले आए.
वहां पर मनोज कुमार सिंह सहायक उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल और वरीय हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह ने तीनों से विस्तृत पूछताछ की. तस्करों ने बताया कि वे लोग यूपी से बराबर इस तरह की शराब की खेप लाकर यहां खपाते हैं. उसके बाद आरपीएफ के उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा तीनों शराब तस्कर और बरामद शराब को छपरा कचहरी स्थित राजकीय रेल थाना को सुपुर्द कर दिया गया. वही छपरा कचहरी के राजकीय रेल थाना प्रभारी ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.