CHHAPRA DESK – डेढ़ वर्ष पहले ही हुई थी शादी लेकिन पति का भाभी के साथ अवैध अंतरंग संबंध उसकी हत्या का कारण बन गया. आज विवाहिता की ससुराल वालों ने हत्या कर दी. घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ला का है. मृत विवाहिता स्थानीय थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी उपेंद्र राय की 24 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी बताई गई है. जो कि नयागांव थाना क्षेत्र के सिताबगंज निवासी कृष्णानंद राय की पुत्री थी. उसकी मृत्यु का समाचार मिलते हैं घर परिवार में कोहराम मच गया. वहीं उसके माता-पिता भाई-बहन सभी रोते-पीटते उसके घर पहुंचे और सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं विवाहिता के माता-पिता के बयान पर पुलिस ने फिलहाल उसके दो भैसुर मुलायम राय एवं पिंटू राय को हिरासत में ले लिया है. जबकि, उसका पति वह घर के अन्य सदस्य फरार हो चुके हैं. इस संबंध में मृतका की मां एवं परिवार वालों ने उसके पति के अवैध संबंध और दहेज में बाइक की मांग को लेकर हत्या किए जाने की बात बताई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह के द्वारा उसके दो भैसुर को हिरासत में ले लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.
उपेंद्र का भाभी से अंतरंग संबंध का फोटो वीडियो बना साक्ष्य
इस संबंध में मृतका के परिवार वालों ने बताया कि शादी के बाद रिंकी के द्वारा बताया गया कि उसके पति उपेंद्र का अपनी भाभी के साथ अंतरंग संबंध है जिसको लेकर परिवार में विवाद शुरू हुआ. इसी क्रम में उसके द्वारा दहेज में बाइक की मांग की जाने लगी. उन सभी विवाद को लेकर बीते 15 दिनों से फिर पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था. आज उन्हें सूचना मिली कि रिंकी की मौत हो गई है. जिसके बाद वे लोग रोते-पीटते वहां पहुंचे तो देखा कि रिंकी के गले पर जख्म के निशान है. उनका आरोप है कि पति और ससुराल वालों के द्वारा गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.