SITAMARHI DESK – बिहार के सीतामढ़ी से एक सनसनीखेज खबर सामने आई हैं, जहां अपने पति के साथ बाइक से जा रही महिला की अपराधियों में गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस का कहना है कि एक साल पहले महिला का अपहरण भी हुआ था. अब पुलिस इस मामले को खंगाल रही है. सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सुरसंड थाना क्षेत्र के जमुरा पुल के समीप की है. घटना के कारणों के संबंध में फिलहाल कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन, स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या का कारण अवैध संबंध है. मृत महिला की शादी 12 वर्ष पहले हुई थी. उससे एक बेटी और एक बेटा भी है.
गाड़ी रोक कर दिया घटना को अंजाम
मृतका की पहचान परिहार थाना क्षेत्र स्थित अधखनी गांव निवासी रंजीत कुमार की 30वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी के रूप में की गई है. मृतका के पति रंजीत ने बताया कि वह अपनी फुआ के गांव झलसी से अपनी पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहा था. उसी दौरान जमुरा पुल के पास एनएच पर पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने गाड़ी रोकवाकर उसकी पत्नी गुड़ी कुमारी के सिर में गोली मार दी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
एक वर्ष पहले महिला का हुआ था अपहरण
घटना के सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना स्थल से पुलिस ने दो खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. परिजनों के अनुसार गांव के ही पंकज कुमार के द्वारा मृतका का अपहरण कर लिया गया था. उस समय मुखिया के द्वारा दवाब बनाने पर चार दिन बाद वापस किया था. मामले में प्रथिमिकी भी दर्ज हुई थी. वही दूसरा मामला भी रेप का पंकज के विरुद्ध दर्ज कराया गया था. परिजनों के मुताबिक इस घटना का अंजाम भी पंकज के द्वारा ही दिया गया है.
प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
इधर पुलिस मृतक के पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई कर रही है. वही आरोपियों के तलाश में जुटी हुई है. घटना के लेकर कहा जा रहा है कि मृतका गुड़िया के पंकज के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी बीच उस पर रेप का केस दर्ज किया गया था. उसके पहले वह चार दिनो तक उसे अपने पास रखा था. घर से भगा ले गया था. जिसके कारण उसपर अपहरण का केस दर्ज किया था और इसके हत्या के पीछे भी पंकज का हाथ बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस जांच की बात कह रही है.