CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना अंतर्गत महम्मदपुर गांव में पति के द्वारा ही पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर के बाहर फेंके जाने का मामला सामने आया है. हालांकि घर के बाहर गंभीर स्थिति में उसे पाकर मायके वालों के द्वारा उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां से रेफर किए जाने के बाद पटना में उपचार कराया जा रहा था. बीती रात्रि उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. मृत महिला जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी शंभू नट की 30 वर्षीय पत्नी पूनम देवी बताई गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक दिन पूर्व उसे गंभीर स्थिति में महम्मदपुर गांव स्थित उसके ससुराल से कुछ दूरी पर फेंका गया था. इस सूचना के बाद पानापुर निवासी उसके मायके वाले वहां पहुंचे और उसको उठाकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. इस मामले में मृत महिला के मायके वालों ने थाना पुलिस को सूचना देकर आरोप लगाया है कि उसके पति के द्वारा उसे जहर खिलाकर और उसके हाथ पर चाकू से वार कर मारा गया है.
वहीं सूचना के बाद पानापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम के दौरान मृत महिला के मायके वालों का आरोप है कि पति और ससुराल वालों के द्वारा ही उसकी हत्या की गई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इस मामले में पानापुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक महिला को गंभीर स्थिति में महम्मदपुर उसके ससुराल के घर के समीप पाया गया था. जिसके हाथ पर चाकू के जख्म का निशान भी था. जहर खिलाने से मृत्यु की बात बताई जा रही है. विशेष जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.