CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा थाना अंतर्गत बलिगांव गांव में मारपीट के बाद शराबी पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर अपने छोटे भाई संग मिलकर शव को गंडकी नदी में ठिकाने लगा दिया. घटना 3 दिन पहले की है लेकिन आज उस महिला का शव गंडकी नदी से बरामद कर लिया गया है. मृत महिला जिले के परसा थाना अंतर्गत बलिगांव निवासी मनोज सहनी की 22 वर्ष की पत्नी सुनीता देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसका पति पीकर बराबर उसके साथ मारपीट करता था. परिवार वालों के बार-बार समझाने के बाद भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था.
जिसको लेकर 3 दिन पहले उसके द्वारा पत्नी के साथ मारपीट किए जाने के बाद उसके मायके वाले वहां पहुंचे थे और समझा बुझकर मामले को शांत कराया. लेकिन, सुनीता अपने भाइयों संग मायके जाने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद अगले दिन उन लोगों को सूचना मिली कि उसके बहन की हत्या हो गई है. जब तक वह लोग वहां पहुंचे तो पता चला कि शव को ठिकाने के लगाने के बाद उसका पति फरार हो चुका है. लेकिन गांव में खोजबीन के बाद उसकी गिरफ्तारी कर ली गई. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
उस दौरान उसके द्वारा शव को गंडकी नदी में ठिकाने लगाने की बात बताई गई थी. जिसको लेकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था. वहीं तीसरे दिन आज उस महिला का शव गंडकी नदी से बरामद किया गया. सूचना के बाद उसके मायके वाले परसा थाना क्षेत्र पहुंचे और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर देर रात्रि तक पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां, शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.