CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना चौक के समीप उस समय अफरातफरी मच गई, जब महिला-पुरुष का दो गुट आपस में उलझ गया और ईंट-पत्थर से इस कदर मारपीट हुई कि दोनों तरफ से पति-पत्नी समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. किसी का सिर फूटा तो किसी का मुंह. उस दौरान जहां राहगीर तमाशबीन बने रहे वहीं नगर थाना चौक पर मौजूद पुलिस के जवान मूकदर्शक बने रहे. वहीं 112 डायल पुलिस गश्ती वाहन मौके पर पहुंची और सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया.
जख्मी में एक पक्ष से छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मासूम गंज मोहल्ला निवासी स्वर्गीय दशरथ चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र चौधरी एवं 30 वर्षीय पुत्र राजन चौधरी शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी में राजन चौधरी की पत्नी नगर थाना क्षेत्र के नेहरू चौक नंदलाल टोला निवासी स्वर्गीय स्वर्गीय शंकर चौधरी की पुत्री प्रतिमा देवी, उसका भाई प्रकाश कुमार उसकी मां प्रभावती देवी एवं प्रतिमा के मामा सिवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र निवासी अरविंद चौधरी शामिल हैं.
पति-पत्नी के विवाद में कोर्ट में थी तारीख
घटना के संबंध में बताया जाता है कि छपरा शहर के मासूमगंज मोहल्ला निवासी राजन चौधरी ने प्रेम प्रसंग में नेहरू चौक निवासी प्रतिमा देवी से शादी किया था. कुछ वर्ष बीतने के बाद दोनों में तकरार होने लगा और बात मारपीट के बाद कोर्ट तक पहुंच गई. जिसमें प्रतिमा देवी ने अपने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का केस दर्ज कराया और इस केस के सिलसिले में आज कोर्ट में तारीख थी.
कोर्ट की तारीख से निकलने के बाद संध्या पहर दोनों पक्ष थाना चौक के समीप आपस में उलझ गया और एक दूसरे पर हमला बोल दिया. जिसके कारण जहां राजन चौधरी और धर्मेंद्र चौधरी का सिर फट गया. वहीं दूसरे पक्ष से प्रतिमा उसका भाई प्रकाश, मां प्रभावती देवी एवं मामा अरविंद चौधरी भी जख्मी हुए हैं. सभी जख्मी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में किए जाने के बाद प्राथमिकी प्रक्रिया की जा रही है.