CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत गोड़ा पर गांव में पट्टीदारों के बीच जमकर हुई मारपीट के बाद दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां उपचार के क्रम में महिला की मौत हो गई. वहीं पति का उपचार किया गया. मृत महिला जिले के मांझी थाना अंतर्गत गोड़ा पर गांव निवासी बनारसी शर्मा की 56 वर्षीय पत्नी उषा देवी बताई गई है. इस घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया वहीं सूचना के बाद मांझी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे घर वालों को सुपुर्द कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृत महिला को सिर्फ पुत्रियां हैं और सभी की शादी हो चुकी है. बीते दिन घर में पट्टीदार की महिलाओं के साथ मारपीट में उषा देवी जख्मी हो गई थी जिसके बाद उसके पति संध्या में पहुंचे और फिर मारपीट हुई. उस दौरान भी लाठी-डंडे के प्रहार से उनका भी सिर फट गया और दोनों का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया, जहां महिला की स्थिति में कुछ सुधार को देखते हुए उन्हें घर भेजा गया,
लेकिन घर जाते के साथ ही कुछ पल में महिला की अचानक तबियत बिगड़ी और उसकी मृत्यु हो गई. इस सूचना के बाद मांझी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां, शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में बताया कि बीते दिन उस महिला के द्वारा स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें कुछ पट्टीदारों को नामजद किया गया था. अब पुलिस उस प्राथमिकी के आधार पर एग्रीकल्चर कार्रवाई में जुटी हुई है.