पटना ले जाने के बहाने एक व्यक्ति को गाड़ी में बैठाया व रास्ते में पिस्टल के बल पर अपराधियों ने पासवर्ड पूछ कर ट्रांसफर कर लिए ₹60 हजार ; प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही पुलिस

पटना ले जाने के बहाने एक व्यक्ति को गाड़ी में बैठाया व रास्ते में पिस्टल के बल पर अपराधियों ने पासवर्ड पूछ कर ट्रांसफर कर लिए ₹60 हजार ; प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही पुलिस

CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र ₹60 हजार लूट का एक नया मामला सामने आया है. जहां पिस्टल के बल पर पे फोन का पासवर्ड पूछकर अपराधियों ने उस व्यक्ति के खाते से रुपए ट्रांसफर कर लिया. घटना मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरौली गांव स्थित एन एच-227 ए राम जानकी पथ पर हुई है. जहां बोलेरो सवार हथियारबंद अपराधियों के द्वारा पटना ले जाने के बहाने एक व्यक्ति को गाड़ी में बैठाकर छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में सिवान जिला के महाराजगंज थाना अंतर्गत रिसौरा गांव निवासी स्व गोपाल प्रसाद के पुत्र जनकदेव प्रसाद ने मशरक थाना पुलिस को आवेदन देकर बताया कि वे घर से पटना के लिए निकलें और सिवान जिले के सिसई मोड़ पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे.

उसी दौरान सिवान की तरफ से आ रही बोलेरो में सवार लोगों ने पूछा कि पटना जाना है तों वे बोलेरो में सवार हो गए. वहीं जब बोलेरो मशरक के बहरौली के पास पहुंची तो पिस्टल भिड़ा मोबाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, 2 एटीएम कार्ड और पाकेट में रखें 7 हजार नकद जबरदस्ती मारपीट कर छीन लिए.वहीं वे उन्हें बोलेरो में ही यदु मोड़ से थाना परिसर शिव मंदिर होते हुए ले जाने के दौरान फोन से गूगल पे से पिन पूछकर 60 हजार रूपए ट्रांसफर कर लिए और फिर बोलेरो घुमाकर मशरक से एक किलोमीटर आगे सिवान रोड में छीने गये कागजात देकर उतार फरार हो गए. घटना 4 सितम्बर की बताई गई है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़