पटना में 765 न’शीले इंजेक्शन के साथ एक ड्रग पेडलर गिरफ्तार

पटना में 765 न’शीले इंजेक्शन के साथ एक ड्रग पेडलर गिरफ्तार

PATNA DESK –बिहार की राजधानी पटना में 765 नशीले इंजेक्शन के साथ एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को युवक की गतिविधि के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद कदमकुआं थाने की पुलिस छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार किया. युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 765 नशीले इंजेक्शन और 40 हजार रुपये नगद बरामद किया गया. पटना टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार ड्रग पेडलर से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान छोटू कुमार के रूप में की गई.

पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वहीं गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक की तलाशी में देसी, विदेशी अवैध शराब, 490 ग्राम गांजा, 765 नशे के इंजेक्शन के साथ 40 हजार कैस बरामद किया गया. बता दें कि इससे पहले बहादुरपुर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई हजार नशीली इंजेक्शन पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी कर बरामद किया था. वहीं कई तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था.कदमकुआं थाना क्षेत्र से मादक पदार्थ और 40 हजार नगद के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस उससे पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है.

Loading

55
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़