CHHAPRA DESK – सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र में पत्नी को विदा कराने ससुराल आए युवक को सड़क किनारे से बेसुध हालात में पुलिस उठाकर अस्पताल लाई, जहां अस्पताल पहुंचते ही युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत का कारण विषपान बताया जा रहा है. घटना पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव की है. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी विक्रमा राय का 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार यादव बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक गुरुवार की शाम अपनी पत्नी को विदा कराने अपने ससुराल टोटहां जगतपुर गया था. आज शुक्रवार की दोपहर पानापुर-लखनपुर मार्ग पर सिउरी गांव के समीप सड़क किनारे वह अचेत पड़ा हुआ पाया गया.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उठाकर पानापुर पीएचसी पहुंचाया, जहां मौके पर उपस्थित चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पाकर मृतक के परिजन पीएचसी पहुंचे और रोना-पीटना लग गया. मृतक की मां अंजू देवी बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद बार-बार बेहोश हो जा रही थी. मृतक के पिता विक्रमा राय ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे को उसकी पत्नी ने जहर खिलाकर मार डाला है. बताया जा रहा है कि मृतक ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था.
उसे कोई संतान नहीं है. तीन भाइयों में सबसे बड़ा विकास कुमार यादव ही था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. वहीं सबकी निगाहें अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस की जांच पर टिकी हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.