CHHAPRA DESK – पीसीएस परीक्षा में सफलता का परचम लहराकर अभय कुमार गुप्ता ने अपने परिवार के साथ जिले का नाम भी रोशन किया है. वस्तुतः एक गरीब परिवार में जन्मे अभय कुमार गुप्ता मेधावी छात्र रहे हैं. वह अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने कठिन परिश्रम एवं परिवार वालों का सहयोग बताते हैं. अभय बतलाते हैं कि पीसीएस PCS कंप्लीट करना उनका सपना था. हालांकि तैयारी के प्रथम चरण में वह असफल जरूर हुए, लेकिन उनके द्वारा अपने करियर की शुरुआत एक लेखपाल से शुरू की गई.
जबकि संतुष्टि नहीं मिलने पर वह एक शिक्षक के पद पर आसीन हुए. लेकिन, उनका सपना पीसीएस कंप्लीट करना था और अपने सपने को साकार करने के लिए वह सरकारी संस्थान में शिक्षण कार्य करते हुए अपनी तैयारी को आगे भी जारी रखा. अंततः सफलता मिली भी. बता दें कि अभय कुमार गुप्ता उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला अंतर्गत भाटपार रानी के मूल निवासी हैं. रवि शंकर गुप्ता और निर्मला गुप्ता के वे तृतीय पुत्र है. बड़े भाई संतोष कुमार गुप्ता जहां सरकारी विद्यालय में प्रधानाध्यापक है. वहीं मंझला भाई सोनू कुमार गुप्ता एक सफल बिजनेसमैन है.
प्रारंभ में परिवार की माली हालत अच्छी नहीं थी. दो बहने कंचन गुप्ता और सीमा गुप्ता के शादी की जिम्मेदारी भी भाइयों के कंधे पर थी. वहीं पढाई में भी उनके भाइयों ने उन्हें पूरा सहयोग किया और उसके सपने को साकार करने में वे तन-मन-धन से जुटे रहे. जिसका परिणाम आज अभय गुप्ता ने पीसीएस PCS क्वालीफाई कर सभी का मान बढाया है.
बता दें कि यूपीपीएससी UPPSC- 2021 परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विगत 22 जुलाई को उनका इंटरव्यू हुआ और रिजल्ट संतोषप्रद निकला. इस परीक्षा में उन्होंने 15 वां रैंक हासिल किया है. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने कठिन परिश्रम और अपने परिवार का सहयोग मानते हैं.