पहले बहन की निकली डोली फिर पीछे से भाई की निकली अर्थी ; शादी के उत्सव के बाद पसरा मातमी सन्नाटा

पहले बहन की निकली डोली फिर पीछे से भाई की निकली अर्थी ; शादी के उत्सव के बाद पसरा मातमी सन्नाटा

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां घर में शादी के बाद दुल्हन विदाई का उत्सव, उस समय मातम में पसर गया जब उसके भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह विदाई को लेकर कुछ सामान लेने के लिए उसका भाई बाइक से बाजार जा रहा था, तभी अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह गंभीर से घायल हो गया और जब तक परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृत युवक मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी लाल बाबू सिंह का 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार बताया गया है, जो कि राजमिस्त्री का काम करता था. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया है,

 

जिसे पुलिस ने जब्त किया है. इस घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि बीती रात्रि उनके बहन की शादी थी. शादी समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ और सुबह विदाई की रस्म की जा रही थी. उसी बीच विदाई को लेकर कुछ सामान लेने के लिए उनका भाई राजेश बाइक से बाजार जा रहा था तभी घर के समीप तेज गति से जा रही ट्रक ने उनके बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण इस दुर्घटना में राजेश गंभीर रूप से घायल हुआ और वे लोग उसे लेकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

डोली के बाद उठी अर्थी

इस हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया. शादी विवाह की खुशी का उत्सव देखते ही देखते मातम में बदल गया. घर में चारों तरफ रोना-पीटना लग गया. इस घटना के बाद पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया और परिजन रोते-पिटते सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. जिसके बाद आनन-फानन में बहन की डोली को विदा किया गया और परिवार वाले पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे हैं.

Loading

179
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़