पहले पिया लस्सी, पैसा मांगने पर मारपीट के बाद गल्ले से रुपया भी छीना ; जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

पहले पिया लस्सी, पैसा मांगने पर मारपीट के बाद गल्ले से रुपया भी छीना ; जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवाजी टोला चौक के समीप स्थित सुधा दुकान से लस्सी लेकर पीने के बाद पैसा मांगने पर बदमाशों ने मारपीट करने के बाद गल्ले से रुपया भी छीन लिया. जिसके बाद जख्मी स्थिति में उस कर्मी को स्थानीय लोगों के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. उक्त दुकान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेहिया गांव निवासी राजेश बाबा की बताई गई है. वहीं मारपीट में जख्मी कर्मचारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माला गांव निवासी हरिनारायण प्रसाद बताया गया है.

Add

इस संदर्भ में सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में जख्मी ने बताया की शाम के समय दुकान पर दो मोटरसाइकिल पर चार युवक दुकान के पास आकर रुके और लस्सी मांग कर पी लिया. वहीं लस्सी का पैसा मांगने पर दो अपराधी दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट कर सिर और कान फोड़ दिया. इसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ा और इतनी देर में उन बदमाशों के द्वारा उसके गल्ले से रुपए भी निकाल दिए गए. पीड़ित कर्मी व दुकान संचालक ने बताया कि अपराधियों के द्वारा डंडे से मारपीट करने के बाद चाकू से भी प्रहार किया गया है.

उन लोगों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि गल्ले से करीब ₹25 से ₹30 हजार भी उन लोगों के द्वारा छीने गए हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन नेवाजी टोला चौक समेत अन्य क्षेत्रों में नशेड़ी स्माईकी नशे की हालत में आते हैं और दुकानदार का सामान खाक लेते हैं और पैसा मांगने पर बवाल करते हैं. हालांकि समाचार की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मारपीट का प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद कुछ कहा जा सकेगा.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़