पेड़ से लटका मिला युवक का शव ; परिवार वालों ने जताई हत्या की आशंका,

पेड़ से लटका मिला युवक का शव ; परिवार वालों ने जताई हत्या की आशंका,

SIWAN DESK –  सिवान जिला के सराय ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सहलौर गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों से मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और गांववालों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा गया. जिसके बाद मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सहलौर गांव निवासी प्रभु नाथ शर्मा के पुत्र अरविंद शर्मा के रूप में हुई है. मृतक के आत्महत्या करने की वजहों का खुलासा अभी नहीं हुआ है. इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. दबी जबान कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है. हालांकि, इस बात की अभी जांच पुलिस कर रही है.

 

वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद सिवान सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करने के लिए भेज दिया है. शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा वहीं, पुलिस कई बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. परिजनों से पूर्व के विवाद के बारे में या प्रेम प्रसंग के बारे में व अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है. सराय ओपी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि एक युवक के पेड़ से लटक कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया है. शव को पेड़ से उतरकर सिवान सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. वहीं, परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जाएगी.

 

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़