CHHAPRA DESK – पिता की मृत्यु के बाद घर परिवार की जिम्मेदारी आने के बाद वह खगड़िया से छपरा आकर एक फ्लावर मिल में मजदूरी करता था. जहां, बीती देर रात्रि मिल के अंदर चावल लदी ट्रक ने उसे कुचल दिया. जबकि, नींद खुलने के कारण दो मजदूर किसी तरह बचे. लेकिन वे भी घायल हो गए. घायल दोनों मजदूर भी खगड़िया के ही रहने वाले हैं. मृत मजदूर की पहचान खगड़िया जिला के अलवली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी भारत सिंह का 22 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार बताया गया है.
जो कि अपने अन्य गांव वालों के साथ सारण जिला के रसूलपुर थाना अंतर्गत चपरैठी गांव स्थित फ्लावर मिल में मजदूरी करता था और वहीं पर रहता भी था. इस घटना की सूचना मिलते ही उसके परिवार वाले खगड़िया से छपरा पहुंचे, जहां उनके द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा नींद खुली तो सामने मौत थी
इस घटना के चश्मदीद गवाह व मौत के मुंह से बाल-बाल बच्चे उसके गांव के रहने वाले देवचंद सिंह ने बताया कि वह अपने साथी रुपेश और एक अन्य मजदूर तीनों एक साथ फ्लावर मिल में सो रहे थे. तभी चावल लदी ट्रक ने बैक करने के दौरान उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. आवाज सुनकर उसकी नींद खुली तो वह और एक अन्य मजदूर को खींचकर दूसरी तरफ हो गया. तब तक रुपेश के सिर पर ट्रक का एक चक्कर चढ़ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई.