फोन कर बर्थडे पर बुलाया, सुबह में मिली ला’श ; हत्या या सड़क दुर्घटना में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

फोन कर बर्थडे पर बुलाया, सुबह में मिली ला’श ; हत्या या सड़क दुर्घटना में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

CHHAPRA DESK – सारण जिला के तरैया थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर थाना से कुछ गज की दूरी पर पोल के समीप एक किशोर को मृत पाया गया. उसके समीप ही उसकी बाइक भी पलटी हुई मिली. सूचना के बाद तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वहीं सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृत किशोर की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के बगही हरखपुर गांव निवासी विजय साह के 17 वर्षीय पुत्र नीतेश कुमार के रूप में की गई. इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है.

वही पोस्टमार्टम के दौरान मृत किशोर के परिवार वालों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिवार वालों का आरोप है कि गांव में ही उसके कुछ दोस्तों के द्वारा बर्थडे पार्टी मनाया जा रहा था, जिसको लेकर वह बीती रात्रि बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था और आज उसकी लाश थाना से कुछ गज की दूरी पर सड़क किनारे मिली है. उसके समीप ही बाइक भी पड़ी हुई थी.

हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटना में मौत होना प्रतीत होता है. लेकिन, परिवार वालों का आरोप है कि उसे धारदार हथियार से मारकर हत्या किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. अब यह जांच के बाद पता चलेगा कि उस युवक की हत्या की गई है या सड़क दुर्घटना में मौत है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़