फोन कर बुलाया फिर मार दी गोली ; पीएमसीएच में भर्ती

फोन कर बुलाया फिर मार दी गोली ; पीएमसीएच में भर्ती

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया गांव में श्राद्धकर्म में भोज खाने गये युवक को मोबाइल से बुलाकर उसे गोली मारी गई है. जिसके बाद उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है. गर्दन में गोली मार अपराधी भागने में सफल रहे हैं. इस घटना की सूचना जख्मी युवक द्वारा परिजनों को दिया गया. जिसके बाद आनन फानन में परिजनों द्वारा उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्री कराया गया, जहां उपचार जारी है. घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा है. गोली लगने से जख्मी युवक नरसिंह मिश्रा का पुत्र शिवम कुमार बताया जाता है.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात्रि में फुलवरिया निवासी डॉ नटेश्वर मिश्रा की पत्नी की श्राद्धकर्म में भोज खाने गया था. रात्रि में करीब डेढ़ बजे उसके मोबाइल पर फोन पर बुलाया गया और गर्दन में गोली मारी गई है. घटना के बाद अपराधी भागने में सफल रहे हैं. वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह मढ़ौरा इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह मकेर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के साथ घटना स्थल पहुंच घटना की स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी लिया.

हालांकि पुलिस इस घटना को लेकर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है. इस मामले में इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जनकारी प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली है. घटना का कारण स्पष्ट नही हो सका है. मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़