पिकअप अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

पिकअप अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार स्थित मांझी-बरौली एसएच-96 पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया. जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान दीपक कुमार यादव, रामबाबू यादव, दोनों करैलिया निवास तथा कमल सिंह के रूप में हुई है. बताया गया है कि कमल सिंह राजस्थान का रहने वाले हैं, जो अपने मित्र के यहां शादी समारोह में शामिल होने आया था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारात के लिए निकले तीनों लोग जब सड़क से गुजर रहे थे,

Add

तभी अचानक एक पिकअप वाहन अन बैलेंस होकर तेज रफ्तार में दुकान से जा टकराया. हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा पहुंचाया. जहां सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात डॉ आयुष्मान ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण तीनों को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टर के अनुसार घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़