पिकअप चालक को बंधक बनाकर लूटकांड का उद्भेदन कर तीन अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिकअप चालक को बंधक बनाकर लूटकांड का उद्भेदन कर तीन अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिला के सोनपुर थानान्तर्गत यदुवंशी चौक के पास अज्ञात 3-4 अपराधकर्मियों द्वारा एक पिकअप चालक को बंधक बनाकर पिकअप एवं उसपर लोड एयरटेल कंपनी का टेलीकॉम मेटेरियल सहित लूट की घटना कारित की गयी थी. इस संबंध में चालक सुबोध कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड संख्या-776/24 धारा-111/309 (4) बी०एन०एस० के कांड दर्ज किया गया था. वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में तकनीकी साक्ष्य एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड का सफलता पूर्वक उद्भेदन करते हुए इस घटना में संलिप्त 03 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है

और इनके निशानदेही के आधार पर कांड में लूटे गए पिकअप तथा घटना कारित करने में उपयोग किए गए 01 बोलेरो गाड़ी एवं 01 टिआगो कार को बरामद किया गया. कांड में लूटे गए पिकअप पर लोड एयरटेल टावर के सामानों की बरामदगी एवं शेष संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. कांड अनुसंधान अंतर्गत है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में वैशाली जिला के बिदुपुर थाना अंतर्गत धोबाली गांव निवासी सौरभ कुमार, उसी थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी सनोज चौधरी, एवं उफरौल ककरहट्टा गांव निवासी विशाल कुमार सिंह शामिल हैं.

जिनके पास से लूटा गया पिकअप-01, घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार 01, घटना में प्रयुक्त टाटा टियागो कार 01 एवं दो मोबाईल बरामद किया गया है. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में पु०नि० राजनन्दन पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना, पु०अ०नि०- नीरज कुमार यादव, प्र०पु०अ०नि०- पंकज कुमार, प्र०पु०अ०नि० कुंदन कुमार, प्र०पु०अ०नि० विकाश कुमार, स०अ०नि०- चन्दन कुमार, सि०/89 निखिल कुमार, सि०/38 राजीव कुमार, सि०/318 पप्पू कुमार सोनपुर थाना व सि०/1166 मुकेश कुमार जिला आसूचना इकाई शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़