
CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत जासोसती पोखरा के समीप पिकअप की टक्कर से टेंपो सवार दो व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. वही टेंपो सवार तीन लोग घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है. मृतकों में एक टेंपो चालक भी शामिल है. जिसकी पहचान भोजपुर जिले के गाजीपुर टोला निवासी मनोज प्रसाद के 27 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार के रूप में की गई है. वहीं, दूसरा युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के जोगनिया परसा निवासी नायक मियां के 28 वर्षीय पुत्र मकसूद अंसारी के रूप में हुई है. वही दुर्घटना में घायल हुए गड़खा थाना क्षेत्र निवासी कृष्णा प्रसाद एवं चंदन कुमार को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीएनजी टेंपो छपरा जंक्शन से सवारी लेकर गड़खा की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही गड़खा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. एसआई नरेंद्र राय के द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

![]()

