पिकअप वैन व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दोनो युवकों की मौत ; पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही घर में मातम

पिकअप वैन व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दोनो युवकों की मौत ; पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही घर में मातम

CHHAPRA DESK- सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियापुर मेला गांव के समीप एनएच 331 पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई. घटना में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना बीती रात्रि की बताई गई है. मृत दोनों युवक इसुआपुर थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव निवासी स्व रमानाथ सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार सिंह और पवन कुमार सिंह का 26 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार सिंह बताये गये हैं. बताया जा रहा है कि दोनो बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से अनियंत्रित पिकअप वैन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भीषण थी कि अनूप कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बनियापुर अस्पताल भेजा गया. वहां मुकेश की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने घटनास्थल से पिकअप भान को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं प्रशासनिक आदेश के बाद देर रात तक दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़