पिकअप वैन और टोटो की ट’क्कर में टोटो क्षतिग्रस्त, चालक गंभीर

पिकअप वैन और टोटो की ट’क्कर में टोटो क्षतिग्रस्त, चालक गंभीर

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रामनगर के समीप मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित पिकअप वैन के धक्के से एक टोटो क्षतिग्रस्त हो गया. उस दौरान जहां टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं दो सवारी भी मामूली रूप से घायल हुए जिन्हें उपचार के बाद भेज दिया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल टोटो चालक का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से घायल टोटो चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी गणेश मांझी बताया गया है, जिसका उपचार निजी चिकित्सालय में चल रहा है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनियंत्रित पिकअप वैन और टोटो की टक्कर में टोटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

इस दुर्घटना में टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे मौके पर पहुंचे 112 डायल पुलिस के द्वारा स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. दुर्घटना के बाद सड़क पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और टोटो चालक को मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

69
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़