GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला अंतर्गत मीरगंज थाना क्षेत्र के बसडीला गांव स्थित तालाब के किनारे पिकनिक मना रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. जिससे युवक जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देकर भाग रहे तीन बदमाशों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ जमकर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. गोली लगने से जख्मी युवक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के कवलहाता गांव निवासी लाल बाबू यादव के रूप में हुई है. जबकि, पिटाई से जख्मी बदमाश हथुआ थाना क्षेत्र के बरी रायभान गांव निवासी विशाल साह बताया गया है. फिलहाल दोनों का इलाज हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि लाल बाबू यादव अपने दोस्तों के साथ बसडीला गांव स्थित तालाब के किनारे पिकनिक मना रहा था.
इस बीच बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों ने वहां पर गोली बारी करने लगे. जिसमें एक गोली लाल बाबू यादव के पैर में लग गई और वह जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे एक बदमाश को लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मीरगंज थानेदार किशोरी चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही घायल युवक व पकड़े गए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. हथुआ एसडीपीओ ने बताया कि हिरासत में लिए गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है. जख्मी ने बताया कि गोली पैर को छूते हुए निकली थी. इलाज कराया जा रहा है. एक को गोली लगी है. पूछताछ में बताया कि आरोपी हथियार लिए हुए था और उसे पकड़ने के दौरान गोली चली है एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है.