CHHAPRA DESK – पूजा के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. जिसके बाद पूजा ने प्रेम प्रसंग में पड़ोस के ही एक युवक के साथ शादी कर ली. लेकिन, 2 वर्ष ही बीते की उसकी संदेहास्पद मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विषपान से उसकी मौत हुई है. अब उसके चाचा और घर वालों का आरोप है कि जहर खिलाकर उसकी हत्या की गई है. स्थिति जो भी हो, पुलिस ने जांच के क्रम में विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
मृत महिला जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज कतालपुर गांव निवासी राजा राउत की 26 वर्षीय पत्नी पूजा देवी बताई गई है. पिता की मौत के बाद पड़ोस के ही युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग हुआ और शादी कर ली. आज सुबह उसके ससुराल वालों ने उसके घर वालों को बुलाया तो घर में पाया गया कि उसके मुंह से झाग निकला हुआ है और वह मृत पड़ी हुई है.
आरोप-प्रत्यारोप के बाद इस मामले में उसके मायके वालों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि ससुराल वालों के द्वारा जहर खिलाया गया है, जिसके कारण उसकी मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जांच के बाद ही यह ज्ञात हो सकेगा कि उसकी मौत जहर खाने से या खिलाने से हुई है. फिलहाल यह जांच का विषय है.