पिता को फोन कर सकुशल होने की दी थी सूचना ; बाद में पता चला हो गई मौ’त, फं’दे से श’व बरामद

पिता को फोन कर सकुशल होने की दी थी सूचना ; बाद में पता चला हो गई मौ’त, फं’दे से श’व बरामद

CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की ससुराल वालों के द्वारा हत्या कर शव को फंदे से लटकाए जाने का मामला सामने आया है. क्योंकि जिस महिला की मौत हुई है उस महिला के द्वारा बीती रात ही पिता को फोन कर अपने सकुशल होने की सूचना दी गई थी और आज उसका शव उसके घर के कमरे से बरामद किया गया. परिवार वालों के द्वारा बताया गया कि उसकी मौत हो गई है. घटना जिले के परसा थाना क्षेत्र के पचलख डीह गांव की है.

जहां फांसी के फंदे से लटका हुआ महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. उसके मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. उसके मौत को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा किया जा रहा है. मृत नव विवाहित महिला परसा थाना क्षेत्र के पचलख डीह निवासी बैजू कुमार की पत्नी बबिता देवी बताई जाती है. घटना के संबंध में मृतका के पिता पानापुर थाना क्षेत्र के बेलउर निवासी नागेंद्र भगत ने बताया कि गत बर्ष 2023 में पुत्री की शादी किया था।गत रविवार की रात्रि में पुत्री से दूरभाष पर बात हुई थी.

सब समाचार अच्छा बताई थी और आज उसकी पुत्री की बिजली के संपर्क में आने से मौत होने कि सूचना परिजनों द्वारा दिया गया. जब पचलख पहुंच देखा तो पुत्री के गर्दन पर फांसी लगने और गला दबाने के निशान थे. पिता ने बताया कि गोतनी और दयादिन से दूध की बर्तन साफ करने को लेकर विवाद हुआ था. उसी को लेकर परिजनों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया. पिता ने बताया कि पुत्री का शव पलंग पर पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना परसा पुलिस को दिया गया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंपा गया है. इस मामले में परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि नव विवाहित महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़