GAYA DESK – पितृपक्ष मेला 2024 के शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा प्रतिदिन पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण और निरीक्षण किया जा रहा है. एस एस पी ने चांद चौराहा से होकर विष्णुपद मंदिर, देवघाट, रबर डैम और सीता कुंड सहित पूरे मेला क्षेत्र का दोपहर में पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया. उस दौरान एस एस पी ने देश-विदेश से आए तीर्थ यात्रियों से संवाद किया और उनकी किसी भी प्रकार की असुविधा के बारे में जानकारी ली गई. तीर्थ यात्रियों ने गया पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की है.
एस एस पी ने मंदिर परिसर में काफी देर खड़े होकर पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा किए जा रहे भीड़ नियंत्रण का निरीक्षण भी किया. उन्हें अनावश्यक भीड़ नहीं लगने देने, भीड़ को चलायमान रखने हेतु एवं अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा फल्गु नदी में जलस्तर बढ़ने की सूचना प्राप्त होने पर नगर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों के साथ स्वयं फल्गु नदी का निरीक्षण किया गया.
उस दौरान उन्होंने नदी के किनारे की गई बैरिकेडिंग की जांच की और आपातकालीन सहायता के लिए तैनात एसडीआरएफ टीम के कार्यों की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए उपलब्ध उपकरणों का भी निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि वे पर्याप्त मात्रा में हों. उस दौरान एस एस पी ने एस डी आर एफ टीम के पदाधिकारियों और कर्मियों से बातचीत कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए सभी सुरक्षा उपाय प्रभावी रूप से लागू करने एवं अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.