CHHAPRA DESK – पीएम सूर्य घर योजना के तहत छपरा अंचल कार्यालय में विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें उपभोक्ताओं को इस योजना से संबंधित लाभ और आवेदन करने के विषय में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें इस योजना से जोड़ने को लेकर प्रेरित किया गया. इस योजना के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि इस योजना का लाभ पाने के लिए आप राष्ट्रीय पोर्टल पर भी जा सकते हैं. इसके साथ ही आप विभाग से संपर्क कर सकते हैं. योजना के तहत आपको सोलर सिस्टम की स्थापना के लिए विभाग के द्वारा अनुदान भी मिलेगा.
उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है. इस योजना के तहत घर के मालिक अपने घर की छत पर सोलर पैनल स्थापित कर सकते हैं और बिजली का उत्पादन कर सकते हैं. जिससे उनके बिजली बिल में कमी आएगी और बिजली उत्पादन की क्षमता भी बढ़ेगी. विद्युत कार्यपालक अभियंता धीरज कुमार सिंन्हा, सहायक अभियंता छपरा (शहरी) धीरज सती, सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक हिमांशु कुमार एवं सोलर एजेंसी से टाटा पावर के प्रतिनिधि अनिमेष कुमार, कॉमैक्स के प्रतिनिधि विनोद सिंह, A.R. DATA PRO SYSTEM PVT. LTD. के प्रतिनिधि राकेश कुमार मौजूद रहे. कैंप में अनेक उपभोक्ताओं को जागरुक भी किया गया.