PN ज्वेलर्स लूट कांड में गुदरी निवासी अनीश मांझी ने लाइनर का किया था काम, तो सिवान के राजू राम ने रची थी लूट की साजिश

PN ज्वेलर्स लूट कांड में गुदरी निवासी अनीश मांझी ने लाइनर का किया था काम, तो सिवान के राजू राम ने रची थी लूट की साजिश

 CHHAPRA DESK – सारण जिलान्तर्गत भगवान बाजार थाना क्षेत्र में 28 मार्च को पीएन ज्वेलर्स में घटित लूट की घटना में छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार मोहल्ला निवासी अनीश मांझी ने लाइनर का काम किया था. जो कि वर्तमान में डोरीगंज थाना क्षेत्र के महरौली गांव में रहता था. वहीं सिवान जिला निवासी राजू राम के द्वारा इस लूट कांड की साजिश रची गई थी.इस काण्ड के मास्टर माइंड राजू राम से विवान जेल में अनीश मांझी का परिचय हुआ था. अनीश वर्ष 2020 में अवैध शराब के मामले में सिवान जेल गया था। अनीश की निशानदेही पर इस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. अनीश मांझी के द्वारा पीएन ज्वेलर्स में लूट के लिए राजू राम को लाईन दिया गया था. मांझी के सहयोग से तथा इस घटना में लिप्त अन्य अपराधी घटना के 10 दिन पूर्व घटनास्थल का रेकी किये। योजना के अनुसार उक्त घटना को कारित करने के लिए 04 मोटरसाइकिल पर सवार होकर तथा दो अपराधकर्मी कार से फोरलेन तक आये. योजना के अनुसार अनीश वही पर अपनी मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था. कार से आये दोनों अपराधकर्मी अनीश द्वारा अपनी बाइक से वहां तक लाया गया. जहां से वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने अन्य साथियों के साथ ज्वेलर्स में कारित करने के लिए चल दिये. घटना के उपरान्त लूट के जेवरात के साथ मोटरसाइकिल पर सवार अपराधवासी अपने साथ लाये कार पर सवार होकर चल दिये थे. जबकि अनीश अपनी मोटरसाइकिल लेकर अकेले छपरा में रुका. अनीश मांझी को लूट के हिस्से के 30,000 हजार रुपये मिला जो खर्च कर दिया था. इस घटना में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है तथा एक आत्मसमर्पण कर सिवान जेल में है तथा एक अपराधकर्मी विकास गौड़ को देवरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर देवरिया जेल भेजा गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़